रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला जबरदस्त रहा । यो मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ । RCB और GT के बीच टॉस हुआ , और टॉस RCB ने जीता । लेकिन RCB ने पहले बोलिंग करने का फ़ैसला लिया । जो RCB का फैसला सही साबित हुआ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को करारा जवाब दिया । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19.3 ओवर में ही गुजरात टाइटंस को ऑल आउट कर दिया । गुजरात टाइटंस ने 10 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर में 147 रन बनाएं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 13.4 ओवर में 152 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल करी । RCB के फैंस बहुत ही खुश नज़र आ रहे थे।
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस :-
- ओपनिंग के लिए डब्लू. साहा और एस. गिल गए
- डब्लू. साहा 1.3 ओवर में ही मोहम्मद सिराज की बॉल पर कैच आउट हो गए ।दिनेश कार्तिक ने बहुत शानदार तरीके से डब्लू साहा का कैच किया ।
- दूसरा विकेट भी जल्दी गिर गया 3.5 ओवर पर ही एस गिल भी आउट हो गए और इनका विकेट भी मोहम्मद सिराज ने ही लिया
- एस. सुदर्शन भी 5.3 ओवर में 6 रन बनाकर आउट हो गए इनका कैच कैमरून ग्रीन की बॉल पर विराट कोहली ने किया।
- एस. खान भी 20 बॉल में 30 रन बनाकर आउट हो गए ।
- डी मिलर ने 3 चोक्के और 2 चक्के लगा कर 30 रन बनाकर आउट हो गए ग्लेन मैक्सवेल ने इनका कैच कर लिया ।
- आर तेवतिया का भी अच्छा प्रदर्शन रहा 21 बॉल पर 5 चोकके और 1 छक्का लगा कर 35 रन बनाएं। यश दयाल की बॉल पर आउट हो गए।
- पूरी टीम ने 19.3 ओवर में 10 विकेट पर 147 रन बनाएं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस:-
- RCB को 148 रन का टारगेट मिला ।
- पहले बल्ले बाजी करने विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस आए ।दोनो ने बहुत शानदार पारी खेली।
- फाफ डू प्लेसिस बहुत अच्छा खेले , 23 बॉल में 10 चोक्के और 3 चक्के लगा कर 64 रन की बहुत शानदार पारी खेली। यहोशू लिटिल की बॉल पर शाहरुख खान ने केच करके आउट कर दिया।
- दिनेश कार्तिक ने 12 बलों में तीन चौके लगाकर 21 रन बनाए।
- विराट कोहली 27 बॉल में दो चौक और चार छक्के लगाकर 42 रन बनाकर आउट ह गए।
- रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 6 विकेट गबाकर 13.4 ओवर में 152 रन बनाकर टीम 4 विकेट से जीत गई ।
मैच का बेहतरीन खिलाड़ी कौन रहा: –
मैच का सबसे बेहतरीन खिलड़ी प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए दिया गया।
RCB VS GT; में कोन जीता :-
RCB VS GT मैं रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके चार विकेट से गुजरात को हरा दिया। मोहम्मद सिराजको प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।