CBSE रिजल्ट डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें । How to check CBSE result by digilocker

CBSE result 2024 : CBSE के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे थे मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है और सभी छात्र अपने रिजल्ट देखने के लिए उत्सुक है छात्र अपने रिजल्ट को कैसे चेक कर पाएंगे इसमें यह बताया गया है आप अपने रिजल्ट को डिजी लॉकर के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं डीजी लॉकर एक सरकारी एप्स है जिस पर आप के दस्तावेजों को रखा जाता है या आप वहां पर अपने दस्तावेज अपलोड करके सेव रख सकते हैं डिजी लॉकर से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अंत तक पढ़ना होगा।

CBSE Board Result 2024 Digilocker Download Link

  • Started in 2016, this year also CBSE will provide Class X and Class XII digital
    academic documents (Marksheets, Migration Certificate & Pass Certificate)
    through its own academic repository „Parinam Manjusha‟ which is integrated with
    DigiLocker at https://digilocker.gov.in.
  • The DigiLocker account credentials will be sent to students via SMS on their
    mobile number registered with CBSE.
  • Students can also view their results on UMANG Mobile Plateform which is
    available for android, IOS and Windows based Smart Phones.
  • The CBSE Class X AND XII results will also be available via Android mobile app
    “DigiResults”.

डिजिलॉकर के माध्यम से एमपी बोर्ड के छात्रों के रिजल्ट को बहुत ही आसानी के साथ चेक कर सकते हैं और यहां पर आप अपने मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकते हैं या अपने अन्य दस्तावेजों को भी सेव करके रख सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

डिजी लॉकर से सीबीएसई रिजल्ट कैसे देखें

जानें डिजिलॉकर ऐप पर कैसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट
स्टेप 1: छात्र, स्मार्ट फोन में डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जा सकते हैं या प्ले स्टोर में जाकर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2:  होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.  
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें. 
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद ‘CBSE Class 10 result 2024’ लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

CSBE Result Date & Time👉 यहां क्लिक करें
CBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट 👉 यहां क्लिक करें
CBSE कक्षा 12वीं रिजल्ट 👉 यहां क्लिक करें
डीजी लॉकर पर रिजल्ट कैसे देखें ?👉 यहां क्लिक करें
अपने नाम द्वारा रिजल्ट कैसे देखें ?👉 यहां क्लिक करें
SMS द्वारा रिजल्ट कैसे देखें ?👉 यहां क्लिक करें
बिना इंटरनेट ऑफलाइन रिजल्ट कैसे चेक करें ?👉 यहां क्लिक करें

👇👇 फुल डिटेल 👇👇

डिजी लॉकर से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए आप डिजी लॉकर की वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा और आपको अपने मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करना होगा।

डिजिलॉकर एप इंस्टॉल करने के बाद आपको ऐप को अपने मोबाइल में ओपन कर लेना है। ऐप ओपन होने के बाद वहां पर आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है। और शुरू करें पर क्लिक करना है।

आप नीचे दिए गए चित्र को देख सकते हैं चित्र में आपको इस ऐप में साइन इन करना है या आप यहां पर अपना नया अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के लिए अकाउंट बनाए पर क्लिक करें या आप आधार कार्ड के माध्यम से भी साइन इन वाले बटन पर क्लिक करके इस ऐप में साइन इन हो सकते हैं।

डीजी लॉकर से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें

आधार कार्ड से लॉगिन करने के लिए आपको साइन इन वाले बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे आप साइन इन वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे आधार नंबर या यूजरनेम पूछा जाएगा और आपका 6 डिजिट नंबर पूछा जाएगा जो आपको भरकर शाइनिंग कर लेना है। इस सब से बचने के लिए आप सुरक्षा पिन भूल गए पर क्लिक कर सकते हैं।

How to check CBSE Board result by digilocker

सुरक्षा फिर भूल गए पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सीधा सिर्फ आधार कार्ड नंबर/मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा आप अपने आधार कार्ड में से अपने आधार कार्ड नंबर को देखकर यहां पर डाल सकते हैं । उसके बाद आपको यहां पर अपनी जन्मतिथि डालनी होगी जो आपके आधार कार्ड में दी गई होगी।

यह सब भरने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मैसेज आएगा जिसको आपको वहां पर डालकर सत्यापित करें बटन पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपके सामने 6 अंकों का पिन सेट करने का ऑप्शन आएगा वहा पर आपको 6 अंक डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप यह कार्य करेंगे तो आप डिजिलॉकर की ऐप में प्रवेश करेंगे वहां पर आप अपने हाई स्कूल और इंटर की मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं अपने मार्कशिट को देख सकते हैं अपने आधार कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं अपने पैन कार्ड इत्यादि दस्तावेजों को आप डाउनलोड कर पाएंगे।

अपने दोस्तों को भेजे

Leave a comment