अगर आप भी यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे हैं , तो यह टॉपिक आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है । इसमें मैं लेकर आया हुॕ , आपके लिए हर बार यूपी पुलिस कांस्टेबल के एग्जाम में पूछे जाने वाले 20 प्रश्न ।
प्रश्न 1 : 1946 में भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर : डॉ राजेंद्र प्रसाद
प्रश्न 2 : भारत के पूर्वी तट पर स्थित खारे पानी की सबसे बड़ी लैगून झील है ?
उत्तर : चिल्का झील
प्रश्न 3 : सोनपुर पशु मेला हर साल भारत के किस राज्य में आयोजित होने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है ?
उत्तर : बिहार में
प्रश्न 4 : अंगूर की खेती, उपज और कटाई को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : विटीकल्चर
प्रश्न 5 : भारत में जनगणना संगठन के लिए सर्वोच्च पद कौन-सा है ?
उत्तर : महारजिस्ट्रार और जनगणना आयुक्त
प्रश्न 6 : विश्व पुस्तकदिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर : 23 अप्रैल
प्रश्न 7 : नेशनल एलुमिनियम कंपनी लिमिटेड ( NALCO ) का पंजीकृत कार्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर : भुवनेश्वर , उड़ीसा
प्रश्न 8 : विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) का मुख्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर : जेनेवा , स्वीटजरलैंड
प्रश्न 9 : उत्तर प्रदेश में स्थित भदोही जिला किस कला के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर : कालीन बुनाई
प्रश्न 10 : उत्तर प्रदेश में स्थित मुरादाबाद जिला किस कला के लिए प्रसिद्ध हैं ?
उत्तर : पीतल के बर्तन
प्रश्न 11 : उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन- सा है ?
उत्तर : अशोक
प्रश्न 12 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने किसके सहयोग से की थी ?
उत्तर : डॉ० एनी बेसेंट
प्रश्न 13 : अकबर का मकबरा किस स्थान पर स्थित है ?
उत्तर : सिकंदराबाद
प्रश्न 14 : विमुद्रीकरण को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : नोटबंदी
प्रश्न 15 : यूपीएसएसएफ ( UPSSF )का पूरा नाम क्या हैं ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स
प्रश्न 16 : निवेश मित्र मोबइल एप्लीकेशन भारत के किस राज्य की एक पहल है ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश
प्रश्न 17 : “टका” किस देश की मुद्रा है ?
उत्तर : बांग्लादेश
प्रश्न 18 : गुजरात के कच्छ में कौन सा बंदरगाह स्थित हैं ?
उत्तर : कांडला बंदरगाह ( दीनदयाल बंदरगाह )
प्रश्न 19 : भारत का राष्ट्रीय पशु कौनसा है ?
उत्तर : बाघ
प्रश्न 20 : भारत में कुंभ का मेला कितने साल बाद लगता है ?
उत्तर : 12 साल