General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.
सवाल 1 – घर में कौन सा पौधा लगाने से मच्छर नहीं आते हैं?
जवाब 1 – ऐसा माना जाता है, कि पुदीना, मेंहदी और लेमनग्रास को घर में लगाने से मच्छर नहीं आते हैं. क्यों कि मच्छर इन पौधों से दूर रहना पसंद करते हैं.
सवाल 2 – संसार का सबसे छोटी पक्षी कौन सा है?
जवाब 2 – संसार का सबसे छोटी पक्षी हमिंग बर्ड है.
सवाल 3 – विश्व में सबसे ज्यादा आलू किस देश में उगाया जाता है?
जवाब 3 – विश्व में सबसे ज्यादा आलू रूस में उगाया जाता है.
सवाल 4 – भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
जवाब 4 – भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है.
सवाल 5 – किस जानवर का दूध पीने से नशा हो जाता है?
जवाब 5 – हथिनी का दूध पीने से नशा हो जाता है.
सवाल 6 – कौन सा जानवर घायल होने पर इंसान की तरह रोता है?
जवाब 6 – भालू घायल होने पर इंसान की तरह रोता है.
सवाल 7 – किस देश में सूरज 76 दिन तक नहीं डूबता है?
जवाब 7 – नॉर्वे में सूरज 76 दिन तक नहीं डूबता है.
सवाल 8 – पीले रंग की नदी किस देश में बहती है?
जवाब 8 – चीन में बहने वाली ‘हुआंग ही’ नदी पीले रंग की नदी है.
सवाल 9 – दुनिया की पहली किताब छापने वाला देश कौन सा है?
जवाब 9 – दुनिया की पहली किताब छापने वाला देश चीन है.
Ramraj Meena
Village ramghra pachwara
Jila dosa