SSC GD State Wise Cut Off 2024: एसएससी जीडी की स्टेट वाइज कट ऑफ यहाँ से चेक करें

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली एसएससी जीडी की परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे, इन्हें हम बता दें कि अब आयोग द्वारा बहुत ही शीघ्र कट ऑफ को जारी किया जाएगा। यहां बताते चलें कि इस परीक्षा को 20 फरवरी से लेकर 30 मार्च के दौरान करवाया गया था।

ऐसे में अब जब परीक्षा हुए काफी समय हो गया है तो विद्यार्थी एसएससी जीडी कट ऑफ के रिलीज होने की राह में बैठे हुए हैं। बताते चलें कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा जल्द ही राज्यवार इस एग्जाम की कट ऑफ लिस्ट को जारी किया जाएगा।

जब यह कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी तो इसके पश्चात परीक्षार्थी इसे ऑनलाइन माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे। आज के इस लेख में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं जिससे कि जब यह कट ऑफ सूची जारी हो तो आप इसे बिना किसी परेशानी के जांच पाएं।

SSC GD State Wise Cut Off 2024

एसएससी जीडी कट ऑफ का लाखों विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस बारे में अभी तक कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कोई सूचना जारी नहीं की गई है। वहीं सूत्रों की अगर मानें तो स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा एसएससी जीडी कट ऑफ को जारी करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

तो इसलिए इस बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी कि कौन सी डेट को कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जीडी कट ऑफ प्रकाशित करने वाला है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि एक बार जब इस कट ऑफ को रिलीज कर दिया जाएगा तो इसे चेक करने वाला लिंक भी सक्रिय हो जाएगा। फिर सभी परीक्षार्थी कुछ चरणों का पालन करते हुए इसे जांच पाएंगे।

एसएससी जीडी परीक्षा का आयोजन

कर्मचारी चयन आयोग संगठन के द्वारा 20 फरवरी से लेकर 30 मार्च 2024 तक एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम को करवाया गया था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के अंतर्गत 26146 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ‌

ऐसे में जब परीक्षा सफलतापूर्वक करवाई जा चुकी है तो छात्रों को अपने परिणामों की चिंता है। बताते चलें कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा इस प्रतियोगी परीक्षा के पहले चरण का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही एसएससी जीडी कट ऑफ सूची को भी प्रकाशित किया जाएगा।

एसएससी जीडी कट ऑफ को कहां चेक करें

एसएससी जीडी कट ऑफ को जब जारी कर दिया जाएगा तो सारे उम्मीदवार इस कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे। यहां जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी संभावना है कि जल्द ही स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम की कट ऑफ जारी की जाने वाली है। इसलिए जब इसे रिलीज कर दिया जाएगा तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर पाएंगे।

CategoryCut Off Marks
EWS135-145
SC130-140
ST120-130
ESM71-81
OBC137-147
UR (General)140-150

एसएससी जीडी कट ऑफ का कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्यवार रिलीज किया जाएगा। इसे यह फायदा होगा कि सभी अभ्यर्थी अपना परिणाम आसानी के साथ जान पाएंगे। आपको हम यहां बता दें कि किसी भी उम्मीदवार को सफल होने के लिए न्यूनतम कट ऑफ अंक प्राप्त करने होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी इसमें सफल नहीं हो पाता है तो इसे फिर अगले चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए सिलेक्ट नहीं किया जाएगा।

एसएससी जीडी परीक्षा के अंक

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एसएससी जीडी परीक्षा की जो अंक योजना है वह कुछ इस प्रकार से है :-

  • एग्जाम में हर प्रश्न 2 अंक का रखा गया था।
  • ऐसे में गलत उत्तर देने पर परीक्षा की के 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
  • इसी तरह से अगर इस एग्जाम में कोई गलत प्रश्न आया होगा तो फिर परीक्षार्थियों को इसके लिए अंक दिए जाएंगे।

SSC GD State Wise Cut Off

STATE/UTsAssam RifeBSFCISFCRPFITBPSSB
Andaman & Nicobar91.2185.2880.40
Andhra Pradesh91.1979.82112.5189.0190.19104.46
Arunachal Pradesh99.3963.2189.1364.4463.7274.99
Assam91.3874.0685.0073.8872.8299.13
Bihar132.87126.49139.52127.11130.54138.15
Chandigarh101.44103.54141.6297.70123.43
Chhattisgarh107.53100.23122.57102.75103.25120.67
Daman & Diu59.0263.1784.1882.5468.2255.37
Delhi127.42122.71139.27127.71131.93140.20
Goa88.3584.5848.8855.13
Gujarat98.3189.94110.6691.9692.58109.56
Haryana133.46133.03142.84134.43136.34140.70
HP122.21121.27129.07121.81125.63133.52
JK92.7385.59100.9984.8388.38104.86
Jharkhand123.57116.77136.15118.43120.98136.66
Karnataka77.8572.2790.4374.6270.7984.50
Kerala73.8566.6693.0973.1065.9682.64
Ladakh51.5652.4465.98
MP133.34129.84141.27133.04133.39140.57
Maharashtra111.71101.02122.14106.64107.42119.08
Meghalaya79.2058.0970.2353.6550.2548.12
Mizoram76.6760.1470.5959.2062.5560.77
Nagaland97.2386.3196.2085.9890.71122.72
Odisha110.0097.36115.0197.60102.92114.90
Puducherry49.6490.1160.4255.36
Punjab100.4394.16116.1096.6093.80107.44
Rajasthan133.77132.05141.66133.66134.42140.69
Sikkim51.9964.59
Tamil Nadu66.9161.3783.8466.0761.3479.12
Telangana70.1864.8292.1067.7264.5572.49
Tripura87.5775.7986.1772.6174.03100.13
UP137.16134.99143.65137.87138.90142.53
Uttarakhand129.20125.05139.41126.44131.56136.56
WB113.0698.38119.3197.39100.84120.15

एसएससी जीडी कट ऑफ के तहत पास होने के लिए अंक

एसएससी जीडी कट ऑफ अंक हर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। दरअसल इस परीक्षा में भारत के सभी वर्गों के लोग भाग लेते हैं और इस वजह से पासिंग मार्क्स को भी इसी अनुसार डिजाइन किया जाता है। तो स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा एसएससी जीडी कट ऑफ के अंक कुछ इस प्रकार से होंगे :-

  • ऐसे अभ्यर्थी जो किसी अनारक्षित या फिर सामान्य श्रेणी के तहत आते हैं इनके लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 35% हैं।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी वर्ग के परीक्षार्थियों को पास होने के लिए 30% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर है इनको एसएससी जीडी परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम 30% अंक लाने होंगे।
  • इसी तरह से पूर्व सैनिकों को भी चयन प्रक्रिया के अगले चरण में पहुंचने के लिए कम से कम 35% मार्क्स प्राप्त करने जरूरी हैं।
अपने दोस्तों को भेजे

Leave a comment