राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट आज 20 मई को दोपहर 12:15 पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट जारी किया था । राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग कीप प्राची सोनी ने 100% ला कर टॉप किया । प्राची सोनी अकवर खैरथल के बीवीरानी के पास एकरोटिया गांव की की एक छात्र है । जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । सभी विषय में 100 में से 100 नंबर लाकर राशि सोनी ने इतिहास रच डाला है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं की छात्र प्राची सोनी ने टॉप करने का सारा क्रेडिट अपने गुरुजनों और परिवारजनों को बताया है। उन्होंने बताया कि गुरुजनों ने उनके सारे डाउट क्लियर करें । और पढ़ने में पूरी मदद करी परिवार वालों ने भी उन्हें पूरा सहयोग दिया जिसकी वजह से उन्होंने आज सभी विषय में 100 में से 100 नंबर लेकर आई है। प्राची सोनी ने बताया कि वह अच्छी मेहनत के साथ पढ़ रही थी उनको यह तो पता था, कि उनके अच्छे नंबर आएंगे लेकिन यह नहीं पता था कि वह राजस्थान बोर्ड की टॉपर बनकर इतिहास रच देगी। प्राची सोनी ने सभी विषय में 100 में से 100 नंबर ,यानि की 500 में से 500 नंबर लकर टॉपर बन गई।
प्राची सोनी के पापा नरेंद्र सोनी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं और मम्मी ग्रहणी है। एक मध्यम वर्ग के परिवार से होने के बावजूद भी प्राची सोनी ने बहुत मेहनत करी । प्राची सोनी दिन में 10-11 घंटे पढ़ती थी । प्राची सोनी ने बताया की गुरुजनों ने उसे पढ़ने में बहुत मदद करी है।
प्राची सोनी ने बताया कि उनकी पढ़ने में बहुत रुचि है । 12वीं में अच्छे नंबर आने बाद उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया है। प्राची सोनी आईएएस (IAS) की परीक्षा की तैयारी करेंगी और देश की सेवा करेंगी।