RBSE 10th results 2024 Kab aayega : राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट आज आयेगा या कल यहां पर देखें ।

RBSE 10th results 2024 date rajresults latest updates: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट इस वीक कभी भी जारी कर सकता है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट  rajeduboard.rajasthan.gov.in और  rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

Rajasthan Board of Secondary Education can declare the 10th class result anytime this week. The results can be declared any day, but the board has said that the results will be declared before 31st May or 30th May in any case. Although Rajasthan Board has not yet finalised the date for declaring the results, it is expected that the results can be declared today or tomorrow. Let us tell you that more than 10 lakh students of the state are waiting for the 10th results.

आपको बता दें कि जल्द ही बोर्ड की परिणाम समिति की बैठक आज या कल में होगी,  इस बैठक में स्थिति की समीक्षा के बाद परिणाम घोषित करने की तिथि तय किए जाने की संभावना है। इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि एक दो दिन में नतीजों की तारीख तय कर दी जाएगी।

यूं चेक करें राजस्थान बोर्ड परिणाम
RBSE Result 2024 Live: यूं चेक करें राजस्थान बोर्ड परिणाम
– सबसे पहले  rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– Rajasthan 10th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें। 
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें।

राज्य में राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक हुई थीं। पिछले साल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 50 दिन में जारी किया गया था। 2023 में राजस्थान बोर्ड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 1 जून को आ गया था।

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल (2023) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास (RBSE 10th Board result) हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। नागौर जिले में जहां सर्वाधिक 91.44 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे वहीं प्रतापगढ़ में सिर्फ 69.99 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए थे।

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट यहां से करें डाउनलोड
rajresults.nic.in
rajeduboard.rajasthan.gov.in

RSBE Result Date & Time👉 यहां क्लिक करें
RBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट 👉 यहां क्लिक करें
डीजी लॉकर पर रिजल्ट कैसे देखें ?👉 यहां क्लिक करें
अपने नाम द्वारा रिजल्ट कैसे देखें ?👉 यहां क्लिक करें
SMS द्वारा रिजल्ट कैसे देखें ?👉 यहां क्लिक करें
बिना इंटरनेट ऑफलाइन रिजल्ट कैसे चेक करें ?👉 यहां क्लिक करें
अपने दोस्तों को भेजे

Leave a comment