Rajasthan Board 10th result : अजमेर। राजस्थान में 10वीं बोर्ड परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान बोर्ड की तरफ से 10वीं 2024 का रिजल्ट बुधवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेशिका का परिणाम भी जारी किया जाएगा। बोर्ड सेक्रेटरी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा 29 मई को शाम पांच बजे 10वीं बोर्ड और प्रवेशिका रिजल्ट जारी करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि इस साल भी 10 वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 10 लाख से ज्यादा थी।
RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
1- राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2- वेबसाइट के होमपेज पर “Results” लिंक पर क्लिक करें।
3- “Secondary Education (10th Class Result)” लिंक पर क्लिक करें।
4- वहां अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें।
5- राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा। उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें। आप चाहे तो उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
नाखुश छात्र करा सकेंगे स्क्रूटनी
10वीं 2024 के किसी भी विषय के नंबर से नाखुश रहने वाले छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।
पिछले साल 2 जून का आया था रिजल्ट
बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 2 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। तब कुल 82.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, जिसमें लड़कियों का प्रतिशत अधिक रहा था। इस बार माना जा रहा था कि पिछली साल की तरह 2 जून तक ही 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आएगा। लेकिन, इस बार मई महीने की आखिरी तारीख को ही परिणाम जारी किया जा रहा है।