RBSE 10th 12th result 2024 : राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की रिजल्ट तिथि को लेकर छात्र हैं परेशान आखिर कब आएगा रिजल्ट

rbse 10th 12th result 2024 date : कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र आरबीएसई रिजल्ट को लेकर काफी परेशान है छात्रों को अभी तक अपनी रिजल्ट सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च मैं समाप्त हो चुकी थी। छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार अप्रैल के आखिर से कर रहे हैं। इस बार इलेक्शन के कारण आपका रिजल्ट देरी से भी जारी किया जा सकता है मई के आखिर या जूनके प्रथम आपका रिजल्ट आने की उम्मीद है।

The results of class 10th and 12th in Rajasthan can be declared in May or June. After the results are declared, the results can be checked on rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, apart from this the results can also be checked on Live Hindustan. Let us tell you that Rajasthan Board never releases the results of both the classes together. The 12th class Science and Commerce results are released together and the Arts result is released together. This year, it is being said that the results of Science and Commerce subjects of class 12th can come between the last week of May or the first week of June. It is being said that the results of all the three streams of class 12th, Arts, Commerce and Science will be released from 20th to 30th May, after which the results of class 10th can be released in June.

राजस्थान में 10वीं और 12वीं के नतीजे इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से थोड़ा डिले हो गए हैं, इलेक्शन के बाद से रिजल्ट का काम रफ्तार पकड़ेगा। पहले 12वीं और फिर दसवीं के नतीजे जारी हो जाएंगे। आपको बता दें कि दोनों क्लासों में कुल मिलाकर 20 लाख स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। 

साइंस -कॉमर्स कॉपी चेकिंग
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की 12वीं की साइंस और कॉमर्स की अभी कॉपी चेकिंग हो रही हैं। बोर्ड पूरी तरह से नजर बनाए रखे हैं, जैसे ही कॉपी चेकिंग हो जाएंगी रिजल्ट जारी होने की तैयारी की जाएगी।  मूल्यांकन कार्य होने के बाद अंक बोर्ड कार्यालय आएंगे और गोपनीयता के साथ अंक तालिका तैयार की जाएगी। 

RBSE 10th, 12th Result 2024: यूं चेक करें 10वीं का परिणाम
– सबसे पहले  rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– Rajasthan 10th, 12th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें। 
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

अपने दोस्तों को भेजे

1 thought on “RBSE 10th 12th result 2024 : राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की रिजल्ट तिथि को लेकर छात्र हैं परेशान आखिर कब आएगा रिजल्ट”

Leave a comment