Quiz: मनुष्य के कौन से अंग में हड्डी नहीं होती है? Which part of human body does not have bone?

General Knowledge Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं।

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना लगभग नामुमकिन है. आज हम आपको ऐसे ही सामान्य ज्ञान से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकता है. हेल्प ऐसे कर सकता है कि जीके के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 – ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है?
जवाब 1 – चातक पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है।

सवाल 2 – दुनिया में सबसे पहले किस देश ने राष्ट्रगान शुरू किया था?
जवाब 2 – दुनिया में सबसे पहले राष्ट्रगान जापान ने शुरू किया था।

सवाल 3 – किस जीव के पास फेफड़े नहीं होते हैं?
जवाब 3 – चींटी के पास फेफड़े नहीं होते हैं।

सवाल 4 – इंसान को एक दिन में कितने लीटर पानी पीना चाहिए.
जवाब 4 – इंसान को एक दिन में 8 लीटर पानी पीना चाहिए।

सवाल 5 – बासी रोटी खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 5 – बासी रोटी खाने से डायबिटीज ठीक होती है।

सवाल 6 – इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग कौन सा होता है?
जवाब 6 – इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग लीवर होता है।

सवाल 7 – पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 7 – पुलिस को हिंदी में आरक्षी कहते हैं।

सवाल 8 – मनुष्य के कौन से अंग में हड्डी नहीं होती?
जवाब 8 – मनुष्य के कई सारे अंगों में हड्डी नहीं होती जैसे हॉट, आंख, फेफड़े दिल, जिगर, पुरुष लिंग और औरत जनांग आदि

सवाल 9 – कौन से फल में पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है?
जवाब 9 – तरबूज में पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है।

सवाल 10 – किस देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करना जुर्म है?
जवाब 10 – बर्मा में इंटरनेट का इस्तेमाल करना जुर्म है।

अपने दोस्तों को भेजे

Leave a comment