Quiz: कौन सा पक्षी सोते समय अपने पैर ऊपर करके सोता है?

Gk Ke Questions: जनरल नॉलेज एक स्टूडेंट का वो हथियार है जो उसे एग्जाम में पूरे मार्क्स दिलवा सकता है. क्योंकि जीके में गणित की तरह पूरे नंबर मिलते हैं।

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा होना स्वाभाविक नहीं लगता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या रिटिन एग्जाम हो।

सवाल 1 – राष्ट्रगान गाने की परंपरा किस देश ने शुरू की थी? 
जवाब 1 – राष्ट्रगान गाने की परंपरा जापान ने शुरू की थी।

सवाल 2 – एसी वाले कमरे में सोने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब 2 – एसी वाले कमरे में सोने से सिर दर्द की बीमारी होती है।

सवाल 3 – कौन सा पुच्छल तारा 76 साल बाद ही दिखाई देता है?
जवाब 3 – हेली पुच्छल तारा 76 साल बाद ही दिखाई देता है।

सवाल 4 – दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा साफ पानी की झील हैं?
जवाब 4 – न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा साफ पानी की झील हैं।

सवाल 5 – पानी का जहाज सबसे पहले किस देश में बनाया गया था?
जवाब 5 – पानी का जहाज सबसे पहले ब्रिटेन ने बनाया गया था।

सवाल 6 – अनार का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस शहर में होता है?
जवाब 6 – अनार का सबसे ज्यादा उत्पादन सोलापुर में होता है।

सवाल 7 – किस फल में कभी कीड़े नहीं लगते?
जवाब 7 – केला ही वह फल है, जिसमें कभी कीड़े नहीं लगते हैं. स्वास्थ्य से जुड़े तमाम फायदों के साथ यह भी केले का एक गुण है कि उसमें कीड़े नहीं लगते हैं।

सवाल 8 – कौन सा पक्षी सोते समय अपने पैर ऊपर करके सोता है?
जवाब 8 – टिटहरी सोते समय अपने पैर ऊपर करके सोती है।

अपने दोस्तों को भेजे

Leave a comment