General Knowledge: जनरल नॉलेज एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। कुछ जीव ऐसे भी होते हैं जो जन्म तो लेते हैं परंतु वह कुछ परिस्थितियों में मरने का नाम ही नहीं लेते और जीवित ही अपने पूरे जीवन को काट लेते हैं ऐसी हम एक जीव के बारे में जानकारी लाए हैं अगर आप उसके सर को काट देंगे तो वह जीवित ही रहेगा क्या आप उसके बारे में जानते हैं?
Name of Post | General Knowledge |
GK Question | ऐसा कौन सा जीव है जिसका सिर कट जाने के बाद में कई दिनों तक जिंदा रह सकता है? |
Location | India |
Gk Quiz Online, Trending Quiz : क्विज (Quiz) के सवालों ने इन दिनों इंटरनेट में तहलका मचा रखा है. लोगों ने इसे अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने का जरिया बना लिया है. तो चलिए, आप भी दीजिए हमारे अतरंगी क्विज सवालों के जवाब.
General Knowledge Quiz, Interesting GK Questions : सभी जानते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं में GK की क्या अहमियत है. आज जिसका जीके कमजोर है, वो किसी बड़ी परीक्षा में सफल हो जाए, ये मुमकिन ही नहीं. ऐसे में प्रतिभागियों के लिए क्विज (Quiz) बहुत उपयोगी साधन बनकर उभरा है. एक जमाना था, जब परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को दुनियाभर की किताबें खंगालनी पड़ती थीं, लेकिन जब से इंटरनेट में क्विज ने एट्री की है, प्रतिभागियों के पढ़ने का तरीका ही बदल गया है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने वाले हैं, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं।
सवाल 1 – किस देश के लोग मिट्टी की रोटी खाते हैं?
जवाब 1 – कैरेबियन सागर में स्थित हैती देश के लोग भूख मिटाने के लिए मिट्टी से बनी रोटी और कुकीज खाते हैं।
सवाल 2 – भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां है?
जवाब 2 – भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कोलकाता में है।
सवाल 3 – भारत में सूरज सबसे पहले कौन सी जगह निकलता है?
जवाब 3 – भारत में सूरज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में निकलता है।
सवाल 4- घर में कौन सा पौधा लगाने पर सांप आसपास भी नहीं फटकते?
जवाब 4- घर में सर्पगंधा का पौधा लगाने सांप हमेशा 100 मीटर दूर ही रहते हैं. इसकी गंध इतनी अजीब होती है कि सांप उससे दूर ही रहना पसंद करते हैं. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. आप इस पौधे को आसानी से गमले में भी लगा सकते हैं।
सवाल 5 – मैं हूं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खा ले ?
जवाब 5 – इसका जवाब इलायची है जिसके कवर हरा और बीज काले होते हैं।
सवाल 6 – ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सिर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है ?
जवाब 6 – कॉकरोच सिर कटने के बाद कई दिन तक जिंदा रह सकता है।