लाखों करोड़ों लोगो का सपना होता है कि वह रातों-रात करोड़पति बन जाए। लेकिन यह होता है, सिर्फ करोड़ों में से किसी एक के साथ। जी हां अगर आप भी रातों-रात करोड़पति बनना चाहते हैं ,तो आपको dream11 में फर्स्ट रैंक लानी होगी जिससे आप जीत सकते है पूरे 2 करोड रुपए तक ।
dream11 में फर्स्ट रैंक लाना इतना भी आसान नहीं । अगर आपको dream11 में फर्स्ट रैंक लानी है तो आपको बहुत मेहनत करनी होगी । आपको खिलाड़ियों की जानकारी पूरी होनी चाहिए । कौन सा खिलाड़ी किस पिच पर कैसा खेलता है ।
dream 11 में जीतने के लिए पिच रिपोर्ट :
dream11 में अगर आपको जितना है तो आपको पिच की पूरी जानकारी होनी चाहिए । कि आप जिस पेज पर मैच खेलेंगे पॉप बाउलिंग पिच है या बैटिंग पिच। अगर आपकी बॉलिंग पिच है तो आप को बॉलर और ऑल राउंडर जादा लेने है और बैट्स मेन कम। लेकिन अगर आपकी पिच बैटिंग पिच है तो आपको बैट्स मेन जादा लेंने है और बॉलर कम लेने है । इससे आपको अच्छे पॉइंट्स मिलने में मदद मिलेगी। और आप अच्छी रैंक ला सकते है ।
dream 11 में किन खिलाडिय़ों को चुने :
आपको dream11 में उन खिलाड़ियों को चुनना है जो पिछले दो मैचों में अच्छा खेलें है , जो पिछले केवल एक मैच में अच्छे खेले हैं उनका कोई भरोसा नहीं होता कि वे इस मैच में मैं अच्छा खेलेंगे लेकिन जो पिछले दो-तीन मैच में अच्छा खेले हैं वह इस मैच में भी अच्छा खेलेंगे इसकी उम्मीद जरूर होती है । तो आप उन खिलाड़ियों को ही चुने जिन्होंने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है । ऐसा करने से आपको अच्छे पॉइंट्स मिलेंगे और आपकी एक अच्छी रेंक आ जायेगी ।
जिससे आपका करोड़पति बनने का सपना पूरा हो जाएगा ।