BSNL 91 रुपये में दे रहा है 90 दिन की लंबी वैलिडिटी, ₹1 प्रतिदिन के प्लान के बारे में जाने।

BSNL is in the news after the recharge plans of private companies became expensive. Actually, now BSNL is the only one which has not made its recharge plans expensive. BSNL is still providing recharge plans with cheap and powerful offers to its crores of users. If you want long validity at a low price, then BSNL also gives you this option.

जब से निजी कंपनयों ने रिचार्ज प्लान को 15 से 30% बड़ा दिय है। तभी से यूजर्स सस्तेके चक्कर में बीएसएनएल की ओर जा रहे हैं। बीएसएनल का मार्केट कैप अब बहुत तेजी से बढ़ रहा है और बीएसएनल हो सस्ते रिचार्ज उपलब्ध करा रही है।

आपको बता दें कि बीएसएनएल के पास सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले कई सारे रिचार्ज प्लान्स के ऑप्शन मौजूद हैं। बीएसएनएल के पास भले ही जियो, एयरटेल और वीआई के बराबर यूजर्स न हो लेकिन कंपनी ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के ऑफर्स से हड़कंप मचा रखा है। 

आज हम आपको BSNL का एक ऐसा धमाकेदार रिचार्ज प्लान आपको बताने वाले हैं जिसमें आपको 100 रुपये से कम कीमत में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। अगर आप अपने फोन में BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं यह प्लान आपके काम का हो सकता है। 

BSNL का 91 रुपये वाला सस्ता प्लान

BSNL ने अपनी लिस्ट में 91 रुपये का एक सस्ता रिचार्ज प्लान जोड़ रखा है। इस प्लान ने BSNL को सुर्खियों में ला दिया है। आपको सुनकर हैरानी होगी कि BSNL इस छोटे से रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की लंबी वैलिडिटी दे रहा है। इस प्लान के जरिए आप अपने BSNL के सिम को 100 रुपये से कम खर्च पर 90 दिन के लिए एक्टिव रख सकते हैं। 

BSNL के इन यूजर्स के लिए बेस्ट है यह प्लान

अगर आप इस प्लान को खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि यह एक वैलिडिटी ऑफर वाला रिचार्ज प्लान है। अगर आपके पास BSNL का सिम है और आप उसे कम खर्च में एक्टिव रखना चाहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। BSNL के इस रिचार्ज प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि अगर आपके नंबर पर रिचार्ज प्लान नहीं होगा तब भी इनकमिंग कॉल्स और मैसेज आने की सुविधा बनी रहेगी। अगर आप टॉक टाइम पैक लेकर इस प्लान में कॉलिंग करना चाहते हैं तो  बता दें कि आपको 1.5 पैसे पर सेकंड के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा। 

अपने दोस्तों को भेजे

Leave a comment