BSNL 4G Coverage Start: बड़ी खुशखबरी बीएसएनएल की 4G सर्विस हुई शुरू, फ्री में मिलेगा नया सिम कार्ड

BSNL 4G Coverage Start: नोचिली, कोलाथुर, पल्लीपेट, थिरुवेल्लावॉयल और पोन्नेरी जैसे क्षेत्रों को BSNL 4G की नई सर्विसेज को लांच कर दिया है जिसका लाभ आप सभी को मिलने वाला है अब बीएसएनएल की ओर से अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी जल्द ही पहुंचे सेवाओं को शुरू किया जाने वाला है।

बीएसएनएल की ओर से 4G सेवाओं का विस्तार करना शुरू कर दिया जिसके अंतर्गत शिवरात्रि समय पर तमिलनाडु के तिरुवनलूरपुरम जिले से हो चुकी है इसके अतिरिक्त पहले भी कई राज्यों में बीएसएनएल 4G सर्कल की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई थी और साथ ही बीएसएनल दावा कर रहा है कि उनकी 4G सेवा काफी अच्छी बेहतर कनेक्टिविटी के साथ मिलने वाली है।

BSNL 4G Coverage Start

बीएसएनएल 4G के लॉन्च होते से ही नोचिली, कोलाथुर, पल्लीपेट, थिरुवेल्लावॉयल और पोन्नेरी जैसे क्षेत्रों को BSNL 4G किस विधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं और अधिकारियों द्वारा पुष्टि करी गई है कि जल्द से जल्द अब इसे तमिलनाडु के चेन्नई में भी शुरू किया जाएगा जहां पर अब आप सभी ग्राहकों को 4G सेवाओं का जबरदस्त लाभ मिलने वाला है।

जानकारी के अनुसार पता चला है कि कांचीपुरम एवं चैंगलपट्टू जिलों के निवासियों को जल्द ही बीएसएनएल 4G की सुविधा मिलने वाली है इसके अतिरिक्त बीएसएनएल के फेस टू के तहत प्रोजेक्ट का नया हिस्सा शुरू किया जाएगा और यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन की ओर से फंड द्वारा वित्त घोषित किए जाने वाला है जहां पर मेक इन इंडिया के लिए नया कदम होने वाला है और यह बड़ा प्रोजेक्ट होगा।

यहां पर ग्राहकों को विशेष रूप से ऑफर और छूट दी जा रही है जहां पर फिलहाल सिम कार्ड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा इसके अतिरिक्त ग्राहकों को 4G सिम कार्ड बिल्कुल निशुल्क मिलने वाले हैं और इसे आगामी समय में लॉन्च किया जाएगा यह ऑफर 30 सितंबर तक लागू किए जाएंगे इसके अतिरिक्त ऑनलाइन के माध्यम से सिम कार्ड को खरीद सकते‌ हैं।

अपने दोस्तों को भेजे

Leave a comment