GK Quiz Which animal sees everything double | GK Quiz: वो कौन सा जानवर है जिसे हर चीज दो गुनी दिखाई देती है?

GK Quiz in Hindi: It is not that general knowledge is only meant to be used when you go to take an exam or for a job interview.

Post NameGK Questions Hindi
GK QuestionsGK Quiz: वो कौन सा जानवर है जिसे हर चीज दो गुनी दिखाई देती है?
Location India

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों, लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 1 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना सूरत में खोला था।

सवाल 2 – टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?
जवाब 2 – टेबल टेनिस का आविष्कार इंग्लैंड में किया गया था।

सवाल 3 – किस जानवर के दूध से बना पनीर सबसे महंगा होता है?
जवाब 3 – गधी के दूध से बना पनीर सबसे महंगा होता है।

सवाल 4 – सांप का जहर कितनी तरह का होता है?
जवाब 4 – सांप का जहर 2 तरह का होता है।

सवाल 5 – किस सब्जी में जहर पाया जाता है?
जवाब 5 – आलूबुखारा के बीज में एमिग्डालिन नामक एक यौगिक होता है, जो हाइड्रोजन साइनाइड में टूट जाता है. द फ़ूड सेफ्टी हैज़र्ड गाइडबुक के मुताबिक हाइड्रोजन साइनाइड मुख्य रूप से एक जहर है।

सवाल 6 – पोलो की शुरुआत कहां से हुई थी?
जवाब 6 – इसका उद्भव प्राचीन फारस में माना जाता है. फारस में 525 ईस्वी पूर्व में पुळु के नाम से यह खेल खेला जाता था. कुछ इसे मणिपुर मानते हैं. भारत से यह खेल 10वीं हुसार रेजीमेंट द्वारा 1869 ईस्वी में इंग्लैंड ले जाया गया।

सवाल 7 – वो कौन सा जानवर है जिसे हर चीज दो गुनी दिखाई देती है?
जवाब 7 – हाथी एक ऐसा जानवर है जिसको हर चीज दुगनी दिखाई देते हैं।

अपने दोस्तों को भेजे

Leave a comment