Rajasthan Board 5th 8th Result 2022: राजस्थान बोर्ड की 5वीं और 8वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस साल 27 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.
Rajasthan Board 5th 8th Result 2022: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE Class 5th & 8th Results 2022) ने 5वीं और 8वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कक्षा 5वीं और 8वीं का परिणाम सुबह 11 बजे डिजिटल माध्यम से रिजल्ट जारी किया गया है.इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई थी. गौरतलब है कि इस साल 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा 27 लाख छात्रों ने दी थी. जिसमें बोर्ड द्वारा 8वीं कक्षा के 12.63 लाख परीक्षार्थियों और 5वीं कक्षा के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है.
कक्षा 8 की परीक्षा में 96 फीसदी छात्राएं और 95 फीसदी छात्र पास हुए. वहीं कक्षा 5 की परीक्षा में 94 फीसदी छात्राएं और 93.6 फीसदी छात्र पास हुए. पांचवी में कुल पास प्रतिशत 93.8 प्रतिशत है वहीं 8वीं में 95.5 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए.
बीकानेर की राजनंदिनी बोहरा के रिजल्ट से पांचवी का परिणाम जारी किया
वहीं उदयपुर में रिजल्ट जारी करते हुए मंत्री बीडी कल्ला ने ने बीकानेर जिले की निवासी राजनंदिनी बोहरा के रिजल्ट से पांचवी का परिणाम जारी किया. इसके बाद मंत्री राजनंदिनी से बात की और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राजनंदनी से पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहतीं हैं तो राजनंदनी ने जवाब दिया कि वह डॉक्टर बनना चाहेंगी. फिर मंत्री ने पूछा कि डॉक्टर बन कर निःशुल्क इलाज करेंगी या पैसे लेंगी राजनंदनी ने कहा कि निः शुल्क करूंगी.
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
बता दें कि छात्र अपना परीक्षा परिणाम राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि RBSE द्वारा क्लास पांचवीं की परीक्षाएं 27 अप्रैल से 17 मई 2022 के बीच आयोजित करायी गई थी. जबकि क्लास आठ के एग्जाम 17 अप्रैल से 17 मई 2022 के मध्य आयोजित हुए थे.
जानिए कैसे आसान स्टेप्स में चेक कर सकते हैं 5वीं और 8वीं का परिणाम
- सबसे पहले RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर कक्षा 5 और 8 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई पूरी डिटेल जैसे कि Roll Number आदि भरें.
- लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा
- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें.